भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनायी दीपावली, एक-दूसरे को दी बधाई

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनायी दीपावली, एक-दूसरे को दी बधाई

भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनायी दीपावली, एक-दूसरे को दी बधाई


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर: बलरामपुर इंडोनेपाल सीमा के नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गुरंगनाका के जवानों द्वारा एवं एपीएफ नेपाल,दोनों देशों के जवानों ने पिलर स्तम्भ 606 गुरंगनाका के पास दिए जलाकर आपसी प्रेम सौहार्द की मिसाल कायम की।

दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी की संबंध को और मजबूत कर दिया. बॉर्डर पर पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला। एसएसबी के जवानों ने मित्र राष्ट्र नेपाल के सैनिकों के साथ मिलकर बॉर्डर पर खूब पटाखे जलाए।
गुरंगनाका भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी दीपवाली की धूम देखने को मिली. यहां जवानों ने कुछ अलग ही तरीके की दीपावली मनायी. बॉर्डर के पिलर संख्या 606 पर भारत और नेपाल इंडोनेपाल दोनों देशों के सैनिकों ने मिलकर दीपावली मनाई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. भारत के एसएसबी जवान दीप और तेल लेकर आए वहीं, नेपाल के जवानों ने दीप में बाती लगाई. दोनों देश के जवानों एक साथ दिए जलाए और भारत नेपाल के बॉर्डर को दीपों से जगमग कर दिया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुशवाहा,उप निरीक्षक स्वराज सिंह,श्याम सिंह,इन्द्रजीतयादव,मुकेश कुमार गुज्जर,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,नेपाल के एपीएफ हरिनरायण टीम के साथ मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।