एसएसबी नवी वाहिनी के जवानो ने 22 लाख कीमत वाला नेपाली सुपारी पकड़ किया कस्टम के हवाले

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

एसएसबी नवी वाहिनी के जवानो ने 22 लाख कीमत वाला नेपाली सुपारी पकड़ किया कस्टम के हवाले

एसएसबी नवी वाहिनी के जवानो ने 22 लाख कीमत वाला नेपाली सुपारी पकड़ किया कस्टम के हवाले


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर:  एसएसबी नवी वाहिनी गुरूग नांका के जवानो द्वारा 22 लाख कीमत की 2 हजार किलो ग्राम नेपाली सुपारी पकड़ कर कस्टम के हवाले किया।

एसएसबी, इं कंपनी नवी वाहिनी गुरंग नाका के इंस्पेक्टर मानिंक चंद सरकार के नेतृत्व में ए एस आई संगतुल सिंह,हेड कांस्टेबल संजय पासवान,उमेश कुमार सिंह,हंगी रूपेश,मदन कुमार, बिनोद कुमार व सूचना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम 7 बजे  गैसड़ी की तरफ से तुलसीपुर जा रही डी सी एम पर लदी 44 बोरा नेपाली सुपारी जिसका वजन 2 हजार किलो ग्राम इटवा चौराहा तुलसीपुर के निकट पकड़ा जिसकी कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है। अभियुक्त मोनू निवासी उन्नाव व सतेंद्र अग्रहरि सिद्धार्थ नगर को कस्टडी में लिया गया,

एस एस बी सूचना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त सुपारी जरवा मे कस्टम आफिस बंद रहने के कारण बढनी सिद्धार्थ नगर कस्टम के हवाले किया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।