दूसरी लहर में अब तक 719 डॉक्टरों की मौत

  1. Home
  2. देश

दूसरी लहर में अब तक 719 डॉक्टरों की मौत

दूसरी लहर में अब तक 719 डॉक्टरों की मौत


नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी बनी हुई है, हालांकि इसकी रफ्तार पहले के मुकाबले बहुत धीमी और हल्की हो चुकी है। इतना ही नहीं मंगलवार से लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमित मामले एक लाख से कम आ रहे हैं, हालांकि दैनिक मौत के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं कोरोना वायरस से जंग में सबसे आगे खड़े डॉक्टरों, किस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा कर रहे हैं, ये किसी से छुपा नहीं है। इस दौरान चिकित्सा विभाग से जुड़े लोगों समेत कई फ्रंटलाइन वर्कर्स ने  जान गंवाई है। हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान 719 डॉक्टरों की मौत हुई। इनमें बिहार में सबसे ज्यादा 111 डॉक्टरों की जान गई, उसके बाद दिल्ली में 109 की जान गई। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देश भर में डॉक्टर लगातार बिना रुके अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस प्रयास में वो भी संक्रमण कि चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं।  

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।