स्मृति ईरानी ने अमेठी में कराई आवास के लिए जमीन की रजिस्ट्री

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमेठी

स्मृति ईरानी ने अमेठी में कराई आवास के लिए जमीन की रजिस्ट्री

स्मृति ईरानी ने अमेठी में कराई आवास के लिए जमीन की रजिस्ट्री


अमेठी। केंद्रीय वस्त्र मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सोमवार को गौरीगंज उपनिबंधक कार्यालय पहुंचकर अपने आवास के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री  के बाद स्मृति ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने उनसे अमेठी में आवास बनाने का आश्वासन मांगा था, जिसे मैंने पूरा किया।

स्मृति ने कहा कि अमेठी उनके लिए घर की तरह है। 2014 से ही अमेठी से चुनाव लड़ने के बाद  यह मेरे  लिए संघर्ष द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान का प्रतीक रहा है। पिछले 10 वर्ष से जनपद है और 50 वर्ष गांधी नेहरू खानदान यहां सक्रिय है। उन्होंने क्या किया और हम क्या कर रहे हैं फर्क साफ है। स्मृति ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अमेठी में कराए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त भी गिनाई।

उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के जिले में तमाम कार्य किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज ,सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय के साथ ही अमेठी ओवरब्रिज व रेलवे के तमाम कार्य यहां हो रहे हैं। रायबरेली के बाबत पूछे गए प्रश्न के जवाब में स्मृति ने कहा कि रायबरेली में भाजपा का कार्यकर्ता जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहा है जबकि वहां की सांसद गायब हैं।स्मृति ने कहा कि आवास के शिलान्यास और भूमि पूजन में हर गांव से लोगों को बुलाया जाएगा।

अधिवक्ताओं  के बीच भी गई

रजिस्ट्री कराने के बाद स्मृति बार एसोसिएशन के शेड में भी गई। वहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया और दीवानी बनवाए जाने की मांग की। लाइब्रेरी व उपभोक्ता न्यायालय कलेक्ट्रेट के निकट ही चलाए  की भी मांग उठी। स्मृति ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया। अधिवक्ताओं के साथ चाय पी व फोटो भी खिंचाई। सभी को दिल्ली आने का आमंत्रण भी दिया।

12. 11 लाख में खरीदी जमीन

स्मृति ने सराय भाग मानी निवासी फूलमती से 7000 प्रति हेक्टेयर के सर्किल रेट से 12 लाख 11 हजार में में 11 बिस्वा जमीन खरीदी है। आबादी आदि के चलती 50 प्रतिशत का अधिक रेट लगा है। स्टांप शुल्क के रूप में 50800 रुपए अदा किए गए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।