ब्राउन शुगर और नशीली दवा बेचने वाले सात नेपाली युवक गिरफ्तार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

ब्राउन शुगर और नशीली दवा बेचने वाले सात नेपाली युवक गिरफ्तार

ब्राउन शुगर और नशीली दवा बेचने वाले सात नेपाली युवक गिरफ्तार


संवाददाता रतन गुप्ता 

सोनौली /नेपाल : नेपाल के सीमावर्ती झापा जिला के भद्रपुर पुलिस सात लोगो को ब्राउन शुगर और नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है । बिराटनगर स्थित 1 नंबर प्रदेश प्रहरी कार्यालय से पत्रकारों को उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार भद्रपुर पुलिस सात लोगो क्रमशः भद्रपुर निवासी क्रमशः 19 वर्षीय नारायण माझी ,22 वर्षीय प्रकाश राजवंशी ,20 वर्षीय राहुल ठाकुर ,21 सोनू राजवंशी बिर्तामोड़ सैनिक टोल का 18 वर्षीय सुदीप श्रेष्ठ , 31 वर्षीय प्रताप योंजन ,
अर्जुनधारा का 28 वर्षीय राज श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया गया है । इनलोगो के पास से ब्राउन शुगर 4 ग्राम 610 मिली ग्राम , नाइट्रोशन टेबलेट 1 पीस व डिजिटल तराजू के अलावा दो बाइक मे 8 प 9701 और को 38 प 9028 जब्त किया है । गिरफ्तार सभी को भद्रपुर थाना पुलिस कस्टडी में रख आगे की करवाई किया जा रहा है । बात दे कि नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में पिछले कई माह से लगतार ब्राउन शुगर बरामद हो रहा है जिसमे अधिकांश युवा लड़के का संलिप्ता से प्रशासन परेशान है पकडे गये युवको को बताये की सोनौली बाडर से ब्राउन शुगर और नशीले दवा खरिद कर नेपाल लाते है । और आडर पर युवाओ को देते है । बताया जाता है की ठन्डी के दिनो मे सेक्स पावर बढाने के लिये नशीले दवाओ का युवक सेवन करते है । जिसके कारण नशीले पर्दाथो की बिकरी बढ जाती है

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।