CM आवास पर गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, CRPF की दो प्लाटून हुई तैनात

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर

CM आवास पर गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, CRPF की दो प्लाटून हुई तैनात

CM आवास पर गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, CRPF की दो प्लाटून हुई तैनात


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  गोरखनाथ मंदिर हमले के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अल्फा यूनिट समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दो प्लाटून सीएम आवास पर तैनात की गई है। इसके साथ ही  गोरखनाथ मंदिर और भारत-नेपाल सीमा पर सीमावर्ती इलाके में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

वहीं गोरक्षनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले में गिरफ्तार अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ATS की रिमांड के दौरान मुर्तजा से पूछताछ जारी जिसमें कई बड़े खुलास हुए है। आरोपी मुर्तजा के मोबाइल से कई संदिग्ध नम्बर की बरामदगी हुई है।

मोबाइल की कॉल डिटेल से कई संदिग्धो के नाम सामने आए है। नंबरों के आधार पर 40 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। ATS ने 40 से ज्यादा संदिग्धों की लिस्ट तैयार की है। 7 जिलों से 12 लोग हिरासत में, जिनसे पूछताछ जारी है। मुर्तजा अब्बासी के बैंक अकाउंट से भी कई बड़े खुलासे हुए है। खातों से ISIS आतंकियों को रकम ट्रांसफर की गई है। नेपाल के बैंकों से सीरिया के खातों में रकम भेजी गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।