समाजवादी पार्टी ने की शिकायत, निर्वाचन आयोग से जताई कई ईवीएम में खराबी पर नाराजगी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

समाजवादी पार्टी ने की शिकायत, निर्वाचन आयोग से जताई कई ईवीएम में खराबी पर नाराजगी

समाजवादी पार्टी ने की शिकायत, निर्वाचन आयोग से जताई कई ईवीएम में खराबी पर नाराजगी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहले तीन चरण के मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से तमाम तरह की शिकायत करने वाली समाजवादी पार्टी चौथे चरण के मतदान के दौरान भी सक्रिय है। दो घंटे में सैकड़ों ट्वीट से समाजवादी पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराने वाली समाजवादी पार्टी ने अपनी हेल्पलाइन भी शुरू की है। इसमें दस मोबाइल नम्बर दर्ज हैं।

समाजवादी पार्टी ने चौथे चरण में सभी नौ जिलों में ईवीएम में खराबी को लेकर लगातार ट्वीट किया है। पीलीभीत के साथ लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा तथा फतेहपुर में चल रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने शिकायतों की झड़ी लगा दी है। इसके साथ ही जारी हेल्प लाइन नम्बर की सूची में लिखा गया है कि चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या तथा अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता तथा नेता इन नंबरों पर संपर्क कर तत्काल सूचित करें।

इसमें रायबरेली की 182 सरेनी विधानसभा के बूथ नंबर 348, लखनऊ जिले की 170 सरोजिनी नगर विधानसभा के बूथ नंबर 2 और 22, लखनऊ जिले की 175 लखनऊ कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 333, लखनऊ जिले की 169 बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ नंबर 122, रायबरेली जिले की 177 बछरावां विधानसभा के बूथ संख्या 311, लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 578, रायबरेली जिले की 182 सरेनी विधानसभा के बूथ नंबर 346, लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 340 व 543, रायबरेली जिले की 179 हरचंदपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75, रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा-183 तथा बूथ संख्या-90 पर स्लो वोटिंग, लखनऊ मध्य विधानसभा 174 के बूथ नंबर 83 पर मतदान शुरू नहीं होने, हरदोई 156 विधानसभा के बूथ संख्या 136 पर वोटिंग मशीन के पास बहुत अंधेरा होने तथा उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा 164 बूथ नंबर 53, 54, 55 पर गांव के प्रधान वोट डालने में मतदाताओं को परेशान करने की शिकायत हैं।

इसके साथ ही पीलीभीत जिले के 129 पूरनपुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने, लखनऊ जिले की लखनऊ मध्य विधानसभा 174 के बूथ संख्या 53 पर मतदान बाधित, लखनऊ जिले की मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब होने के साथ लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंट को बाहर करने की शिकायत हैं। उन्नाव जिले की उन्नाव विधानसभा 165 के बूथ नंबर 71 पर ईवीएम खराब होने की भी शिकायत की गई है।  

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।