डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती सपा नेता बैजु यादव ने मनाया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती सपा नेता बैजु यादव ने मनाया

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती सपा नेता बैजु यादव ने मनाया


सोनौली महराजगंज: भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया। उन्होंने संविधान निर्माण के साथ-साथ भारतीयों में आधुनिक सोच की नींव भी डाली।

उक्त बातें गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बैजू यादव ने अपने सोनौली आवास पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की 131 जयंती मानते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित किया । और कहा कि 'भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन करता हूं । समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।'

इस मौके पर उपस्थित लोगो ने उन्हें याद करते हुए अपने अपने विचार रखे ।

इस अवसर पर मुख्यरूप से नीरज गुप्ता, भोलू, राजू पटवा,राज कुमार नायक, राजू जायसवाल, संजय कन्नौजिया, गंगा प्रजापति, राहुल मद्धेशिया, मैनुद्दीन, आजाद, रियाजु, बिपिन,दिलीप यादव नंदकिशोर यादव, सुदामा यादव,संजय सैनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती सपा नेता बैजु यादव ने मनाया

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।