बाल मित्र कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बाल मित्र कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन 

बाल मित्र कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन 


चित्रकूट, (पीएन ब्यूरो)। नाबालिकों के साथ होने वाले छेड़छाड़, अपहरण, लैंगिक अपराध के पीड़ितों की काउंसलिंग के लिए कर्वी कोतवाली में बाल मित्र कक्ष का एसपी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। शुक्रवार को एसपी धवल जायसवाल ने बाल मित्र कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों में पुलिस को लेकर बहुत डर होता है, बाल मित्र कक्ष में बाल कल्याण अधिकारी सादा कपड़ें पहनकर उन बच्चों से बात-चीत करेमगर और उनकी काउंसलिंग की जाएगी।अपराध की दुनिया में आए नाबालिग के बहके बचपन को बाल मित्र कक्ष में संवारा जाएगा।जिससे वह अपराधी न बन सके।इसके लिए हर  थानों में बाल मित्र कक्ष बनाया जाएगा जो कि एक स्कूल के कमरें की तरह होगा। इसमें विभिन्न प्रकार की किताबें, खिलौने भी रखें जायें ताकि काउंसलिंग के दौरान बच्चों को डर न लगें।कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय,कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र त्रिपाठी, अपराध निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार सिंह एसपी पीआरओ राजीव कुमार,पारीक्षत यूनिसेफ आदि लोग मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।