Russia Ukraine War: यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर, स्कूलों में दफन करने पड़ रहे शव…

  1. Home
  2. विदेश

Russia Ukraine War: यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर, स्कूलों में दफन करने पड़ रहे शव…

Russia Ukraine War: यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर, स्कूलों में दफन करने पड़ रहे शव…


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नही ले रही। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध भी खतरनाक होता जा रहा है। रूस की तरफ से लगातार आक्रमक रुख अपनाया जा रहा है और उसकी बमबारी और एय़र स्ट्राइक से यूक्रेन के आम लोग मारे जा रहे हैं। सबसे बुरी स्थिति मैरियूपोल शहर में है। इस शहर की हालत बेहद खराब हो गई है। यहा शवों को पार्कों और स्कूलों में दफन करना पड़ रहा है। कई शव यूं ही पड़े हैं। यह शहर इतना बर्बाद हो गया है कि इसकी तुलना सीरिया के अलेप्पो शहर से होने लगी है।

रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि, तुर्की और रूस के बीच होने वाली वार्ता में ‘यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता’ मुख्य मुद्दा होगा। जेलेंस्की ने कहा ‘हम वास्तव में, बिना किसी विलंब के, शांति चाहते हैं। तुर्की में आमने-सामने होने जा रही बातचीत एक अवसर है और जरूरत भी। यह बुरा नहीं है। आइये, देखें कि परिणाम क्या मिलते हैं।’ उन्होंने कहा ‘मैं दूसरे देशों की संसद से लगातार अपील करूंगा और उन्हें घेरेबंदी वाले मारियुपोल जैसे शहरों के भयावह हालात की याद दिलाऊंगा।’ यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि कब्जाए जा चुके शहरों को वे वापस ले रहे हैं और ‘कुछ हिस्सों में तो वे आगे भी बढ़ रहे हैं। यह अत्यंत सराहनीय है।’

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।