Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच आज शाम होगी दूसरे दौर की वार्ता, युद्ध विराम को लेकर होगी वार्ता

  1. Home
  2. विदेश

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच आज शाम होगी दूसरे दौर की वार्ता, युद्ध विराम को लेकर होगी वार्ता

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच आज शाम होगी दूसरे दौर की वार्ता, युद्ध विराम को लेकर होगी वार्ता


पब्लिक न्यूज़ डेस्क । रूस और यूक्रेन के बीच पहले दौर की शांति वार्ता में युद्धविराम को लेकर कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी थी। जिसके बाद जल्द ही दूसरे दौर की वार्ता को लेकर संकेत दिए गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक क्रेमलिन के प्रवक्ता का कहना है कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम यूक्रेनी अधिकारियों के साथ युद्ध के बारे में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।

यूक्रेन में गोलीबारी के दौरान चीनी नागरिक घायल

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया है कि यूक्रेन में युद्ध के बीच गोलीबारी के दौरान उनका एक नागरिक घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यह घटना उस वक्त हुई जब चीनी नागरिक यूक्रेन से बाहर निकल रहा था। कीव स्थित चीनी दूतावास ने घायल से संपर्क कर उसे तुरंत सहायता मुहैया कराई है।

बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों को मंजूरी

यूरोपीय संघ के राजनयिकों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में सहायक भूमिका के लिए बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों को मंजूरी दी है। यूरोपीय संघ के फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक यूरोपीय संघ के राजनयिकों ने यूक्रेन पर हमलों में भूमिका निभाने वाले बेलारूसी लोगों के खिलाफ नए प्रतिबंधों को मंजूरी दी है। बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध कुछ आर्थिक क्षेत्रों और विशेष रूप से लकड़ी, स्टील और पोटैशियम पदार्थ को भी प्रभावित करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।