Russia-Ukraine War : पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात , यूक्रेन संकट पर साझा की जानकारी

  1. Home
  2. देश

Russia-Ukraine War : पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात , यूक्रेन संकट पर साझा की जानकारी

Russia-Ukraine War : पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात , यूक्रेन संकट पर साझा की जानकारी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन की मौजूदा स्थिति, विशेष रूप से ऑपरेशन गंगा के तहत हजारों भारतीयों को निकालने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। बता दे कि पीएम मोदी अब तक कीव, खारखिव और यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे भारतीयों को निकालने के चल रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए सोमवार तक 3 उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं। 

मोदी ने चार वरिष्ठ मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देश में अपने विशेष दूत के रूप में भी नियुक्त किया है ताकि निकासी के प्रयासों में तेजी लाई जा सके। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।”

 ये मंत्री भारत के विशेष दूत के तौर पर जा रहे हैं। वही आज यूक्रेन से 182 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान मंगलवार सुबह मुंबई में उतरा। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पूरे गर्मजोशी के साथ छात्रों का स्वागत एयरपोर्ट पर ही किया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।