कल आएंगे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के नतीजे 

  1. Home
  2. युवा

कल आएंगे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के नतीजे 

कल आएंगे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के नतीजे 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 या यानि एनएटीए 2021 के पहले टेस्ट के नतीजों की घोषणा कल, 14 अप्रैल 2021 को की जानी है। परीक्षा आयोजित करने वाली वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हाल ही में 10 अप्रैल 2021 को किया गया था। परीक्षा के लिए 15066 कैंडीडेट्स ने पंजीकरण किया था। हालांकि, इनमें से 14310 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। बता दें सीओए द्वारा एनएटीए 2021 रिजल्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों के कुल मार्क्स के साथ-साथ उनकी रैंक भी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवार देश भर के आर्किटेक्चर संस्थानों में पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम बी.आर्क. में 2021-22 में दाखिला ले पाएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।