डीएड-डीएलएड चतुर्थ सैमेस्टर का रिजल्ट जारी 

  1. Home
  2. युवा

डीएड-डीएलएड चतुर्थ सैमेस्टर का रिजल्ट जारी 

डीएड-डीएलएड चतुर्थ सैमेस्टर का रिजल्ट जारी 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( बीएसईएच )  की ओर से संचालित डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश-वर्ष 2015-17 (चतुर्थ सैमेस्टर), 2016-18, 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष 2019-21 री-अपीयर व विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र-अध्यापक परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। ये परीक्षाएं दो मार्च से 15 मार्च  तक संचालित करवाई गई थी। इस परीक्षा में करीब 9,889 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएड प्रवेश वर्ष 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर विशेष अवसर परीक्षा में 79.32 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इस परीक्षा में कुल 324 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 257 सफल हुए हैं। इसी प्रकार डीएलएड प्रवेश वर्ष 2016 के प्रथम वर्ष विशेष अवसर परीक्षा में पास प्रतिशत 79.77 रहा है।  इस परीक्षा में कुल 257 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे, जिनमें से 205 सफल हुए हैं। वहीं द्वितीय वर्ष का पास प्रतिशत 71.74 रहा है।  इस परीक्षा में कुल 821 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे, जिनमें 589 सफल रहे हैं। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।