यूपी में शनिवार-रविवार की बंदी में मिल सकती है छूट ,सीएम योगी ने गाइडलाइन जारी करने के दिए निर्देश    

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

यूपी में शनिवार-रविवार की बंदी में मिल सकती है छूट ,सीएम योगी ने गाइडलाइन जारी करने के दिए निर्देश    

यूपी में शनिवार-रविवार की बंदी में मिल सकती है छूट ,सीएम योगी ने गाइडलाइन जारी करने के दिए निर्देश    


लखनऊ। कोरोना काल के बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार की बंदी प्रभावित है। लेकिन अब कोरोना के घटते प्रसार को देखते हुए इसमें छूट दी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस  संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे। नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।