Recruitment 2022: इन 15 पदों पर निकली भर्ती, आयोग ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. Home
  2. उत्तराखंड

Recruitment 2022: इन 15 पदों पर निकली भर्ती, आयोग ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Recruitment 2022: इन 15 पदों पर निकली भर्ती, आयोग ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव के 15 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक कुलसचिव के 13 और संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत दो पदों पर यह भर्ती निकाली गई है।

उन्होंने बताया कि सभी पदों के लिए 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक का किसी सरकारी कार्यालय या विवि में हिंदी, अंग्रेेजी में पत्र लेखन और लेखा नियमों का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों की आयु एक जुलाई को 30 से 45 वर्ष होनी जरूरी है।

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 176.55 रुपये है जबकि एससी-एसटी के लिए 86.55 रुपये है। भर्ती के लिए 150 अंकों की दो घंटे की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद 800 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू होगा। आवेदक आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।