Rajasthan: गहलोत के मंत्री की धमकी, कहा- विरोधी कैंप से सीएम बना तो सभी विधायक दे देंगे इस्तीफा

  1. Home
  2. राजस्थान

Rajasthan: गहलोत के मंत्री की धमकी, कहा- विरोधी कैंप से सीएम बना तो सभी विधायक दे देंगे इस्तीफा

Rajasthan: गहलोत के मंत्री की धमकी, कहा- विरोधी कैंप से सीएम बना तो सभी विधायक दे देंगे इस्तीफा


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस हाईकमान संकट को खत्म करने के लिए जितने प्रयास कर रहा है, उतनी ही समस्याएं बढ़ती दिख रही हैं। एक तरफ सोनिया गांधी से दिल्ली में अशोक गहलोत की मीटिंग चल रही है तो वहीं जयपुर में हलचल तेज हो गई है।

अशोक गहलोत गुट के विधायक गोविंद राम मेघवाल ने अब धमकी दी है कि यदि दूसरे गुट के नेता को सीएम बनाया गया तो हम सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने इशारों में सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा, ऐसा पहली बार हुआ था। जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे शख्स ने दूसरे दल के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी।

बता दें कि अशोक गहलोत 10 जनपथ पहुंच गए हैं। वे यहां सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। केसी वेणुगोपाल भी 10 जनपथ पहुंचे हैं। अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से आज मुलाकात करेंगे।

'पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे'

गहलोत सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बार फिर सचिन पायलट पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, जो व्यक्ति बीजेपी और अमित शाह के ऑफिस एवं घर में जाकर बैठा हो, जिसके पास हरियाणा पुलिस का पहरा रहा हो। हम उसको सीएम बर्दाश्त नहीं कर सकते। जनता हमको छोड़ेगी नहीं और हम अगला चुनाव नहीं जीत सकेंगे।

उन्होंने कहा, सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया तो पंजाब जैसे हालात हो जाएंगे। ऐसे मुख्यमंत्री से अच्छा है कि हम एक साल पहले चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा, इस्तीफा देकर एक साल पहले चुनाव लड़ना मंजूर है, लेकिन जिस व्यक्ति की अमित शाह ने पैरवी की हो, उसको मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।