राहुल गाँधी ने ट्विटर अकाउंट पर कई नेताओं को किया अनफॉलो , ये लगाए जा रहे कयास

  1. Home
  2. देश

राहुल गाँधी ने ट्विटर अकाउंट पर कई नेताओं को किया अनफॉलो , ये लगाए जा रहे कयास

राहुल गाँधी ने ट्विटर अकाउंट पर कई नेताओं को किया अनफॉलो , ये लगाए जा रहे कयास


नई दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई नेताओं, पत्रकारों और दूसरे नेताओं अनफॉलो किया है। इसके बाद सियासी हलकों में कयासों के दौर शुरू हो गए। हालांकि, पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को रिफ्रेश किया जा रहा है। इसलिए कई अकाउंट को अनफॉलो किया गया है। रिफ्रेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें फिर से फॉलो करना शुरू कर दिया जाएगा।

जिन लोगों को राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से अनफॉलो किया गया है, उनमें उनके कार्यालय में काम करने वाले सहयोगी और कर्मचारी भी शामिल हैं। दरअसल पार्टी के कई नेता कर्मचारियों को फ़ॉलो करने पर सवाल उठा चुके हैं। इसके अलावा राहुल गांधी कई ऐसे नेताओं को फॉलो कर रहे थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इनमें तरुण गोगाई, अहमद पटेल और राजीव सातव शामिल हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।