राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, बोले- टैक्स के पैसों से विज्ञापनों पर करोड़ों उड़ाए गए

  1. Home
  2. दिल्ली

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, बोले- टैक्स के पैसों से विज्ञापनों पर करोड़ों उड़ाए गए

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, बोले- टैक्स के पैसों से विज्ञापनों पर करोड़ों उड़ाए गए


पब्लिक न्यूज़ डेस्क :  कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक पोस्ट किया और मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना का जिक्र किया और कई सवाल खड़े किए. राहुल ने कहा कि मई 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई, योजना पर करोड़ों रुपए ख़र्च किये गए.

फ़िर 10 अगस्त, 2021 को उज्ज्वला 2.0 का लॉन्च किया जनता के टैक्स के पैसों से विज्ञापनों पर करोड़ों उड़ाए गए फ़िर धीरे-धीरे सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए. आज 1 सिलिंडर भराने की कीमत 1000 रुपए हो चुकी है, मैंने कहा था कि दो हिंदुस्तान बना दिये हैं एक अमीरों का और एक ग़रीबों का हिंदुस्तान हो गया है.

3.59 करोड़ लोगों को चूल्हा फूंकने पर मजबूर कर दिया है. इतने नकली आंसू कैसे बहा लेते हैं, प्रधानमंत्री जी? लगातार बढ़ रहे सिलिंडर के दामों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कई सवाल खड़े किए हैं.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।