राहुल गाँधी ने वीडियो मीटिंग में उठाये बीजेपी पर सवाल ,अमेरिका से माँगा हस्तक्षेप

  1. Home
  2. देश

राहुल गाँधी ने वीडियो मीटिंग में उठाये बीजेपी पर सवाल ,अमेरिका से माँगा हस्तक्षेप

राहुल गाँधी ने वीडियो मीटिंग में उठाये बीजेपी पर सवाल ,अमेरिका से माँगा हस्तक्षेप


नई दिल्ली। अपने देश के हालात,संवैधानिक संस्थाएं और राजनीती समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक वर्चुअल संवाद में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के अंबेसडर निकोलस बर्न्स के साथ बातचीत की। एक निजी समाचार एजेंसी के अनुसार  इस मीटिंग में राहुल ने भाजपा की सरकार पर देश की संस्थागत ढांचे पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया और शिकायती लहजे में भारत में हो रही घटनाओं को लेकर अमेरिका की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। निकोलस बर्न्स के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने सवाल किया कि भारत में जो कुछ हो रहा है, उस पर अमेरिकी संस्थानों की ओर से कुछ सुनने को नहीं मिलता। 

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में क्या हो रहा है, इस बारे में मुझे अमेरिकी प्रतिष्ठान से कुछ भी सुनने को नहीं मिला। अगर आप लोकतंत्र की साझेदारी की बात कर रहे हैं तो भारत में जो कुछ घट रहा है, उस पर अमेरिका क्यों नहीं बोलता। मेरा मतलब है कि यहां जो चल रहा है उस पर आपका (निकोलस बर्न्स) क्या विचार है। उन्होंने आगे कहा कि मैं मूल रूप से मानता हूं कि अमेरिका एक गहन विचार है। स्वतंत्रता का विचार जिस तरह से आपके संविधान में निहित है वह एक बहुत शक्तिशाली विचार है मगर आपको उस विचार का बचाव करना चाहिए। यही असली सवाल है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।