बलरामपुर में श्री राजेश कुमार सक्सेना द्वारा समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी गई समस्या

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

बलरामपुर में श्री राजेश कुमार सक्सेना द्वारा समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी गई समस्या

बलरामपुर में श्री राजेश कुमार सक्सेना द्वारा समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी गई समस्या


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर :  आज दिनांक 23/07/2022 को जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना को0 नगर व को0 देहात में समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया । कई मामलो को मौके पर ही निस्तारित किया गया । तथा पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति मे नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा अपनी आख्या थाना समाधान दिवस की पंजिका मे दर्ज करें।

इसी क्रम में जनपद के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल / थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।