जिला पंचायत सभागार में प्रधान सम्मेलन का किया गया आयोजन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

जिला पंचायत सभागार में प्रधान सम्मेलन का किया गया आयोजन

जिला पंचायत सभागार में प्रधान सम्मेलन का किया गया आयोजन


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान फेज-0.4 100 दिवस की कार्ययोजना के तहत जिला पंचायत सभागार में प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र द्वारा ग्राम प्रधानों को जानकारी दी गई कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति फेज-0.4 का आगाज कर 100 दिवस की कार्ययोजना संचालित की गइ है, इसी क्रम में राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, सामूहिक विवाह, दिव्यांगजन पेंशन पास्को एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं सम्मान कोष, बाल विवाह आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त  ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।