अयोध्या के लिए प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर करेंगे राष्ट्रपति , रेलवे बोर्ड ने दी मंज़ूरी 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

अयोध्या के लिए प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर करेंगे राष्ट्रपति , रेलवे बोर्ड ने दी मंज़ूरी 

अयोध्या के लिए प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर करेंगे राष्ट्रपति , रेलवे बोर्ड ने दी मंज़ूरी 


लखनऊ। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर करेंगे। इसी ट्रेन से राष्ट्रपति अयोध्या जाएंगे और वापस भी लौटेंगे। प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने महाराजा एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। यह रैक दिल्ली से लखनऊ खाली आएगा। यहां से राष्ट्रपति अयोध्या रामलला के दर्शन को जाएंगे।

रेलवे बोर्ड ने राष्ट्रपति की यात्रा के लिए महाराजा एक्सप्रेस के साथ तेजस एक्सप्रेस को भी चुना था। लेकिन तेजस लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक बोगियों वाला रैक है। जिसमें सिर्फ सीटिंग क्लास ही है। जबकि प्रेसिडेंशियल सुईट में डायनिंग हाल, बेड रूम सहित कई आधुनिक सुविधाएं हैं। रेलवे बोर्ड के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस के रैक को तैयार किया जा रहा है। इसे दो इंजनों के साथ लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ में भी स्टेशन पर इसके फिटनेस की जांच की जाएगी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।