यातायात माह के अंतिम दिन पुलिस ने सड़क पर दिखाई गांधीगिरी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

यातायात माह के अंतिम दिन पुलिस ने सड़क पर दिखाई गांधीगिरी

यातायात माह के अंतिम दिन पुलिस ने सड़क पर दिखाई गांधीगिरी


संवाददाता आशिष कुमार गुप्ता

महराजगंज: यातायात माह के अंतिम दिन पुलिस की कार्यशैली और उसके व्यवहार को लेकर उंगली उठाने वालों को क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल ने आईना दिखाया ।21वी सदी मे जहां लोगों को सब वैज्ञानिक पुकारने लगे हैं तो वहीं पुलिस ने भी अपने तौर तरीके में बदलाव लाना शुरू कर दिया है अपराधियों के साथ कठोर तो जनसामान्य के साथ मृदु व्यवहार करने वाली सर्किल फरेन्दा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी  सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फरेंदा श्री श्यामसुंदर तिवारी व विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ सड़कों पर बगैर  सीट बेल्ट और हेलमेट बिना वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल भेंट कर और उनके हाथ जोड़कर उनके जोखिम भरे निर्णय और उस से हो रही हानियों के प्रति जागरूक किया।

यातायात माह में नियमों की अनदेखी करने पर चालान जुर्माना और वाहन सीज करने का सिलसिला भले ही चलता रहा लेकिन लोग अपनी जिंदगी को हथेली पर रखकर बगैर हेलमेट बगैर सीट बेल्ट आदि का प्रयोग किए सड़कों पर फर्राटा भरते रहे ।क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने पुलिस की ओर से तमाम कवायद के बाद भी वाहन चालकों की आदत में सुधार होता नहीं दिखा ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए क्षेत्राधिकारी  सुनील दत्त दुबे ने यातायात माह के अंतिम दिन एक नया तरीका अपनाया। आज मंगलवार को चलाए गए अभियान में सड़क पर बाजारों में बगैर सीट बेल्ट बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों का चालान करने की बजाय स्कूली बच्चों के साथ उनको गुलाब का फूल भेंट कर उनके जीवन का महत्व बताया कि बगैर हेलमेट वाहन चलाने से अपनी जिंदगी तो सदा के लिए समाप्त हो जाती है

लेकिन परिवार भी उजड़ जाता है बीवी विधवा हो जाती है वही बच्चे अनाथ हो जाते हैं इस मौके पर थाना फरेन्दा की पुलिस बल तैनात रही एमपीएस स्कूल के बच्चों ने चालकों को हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करने ,वाहन चलाने पर मोबाइल का प्रयोग ना करने तीन सवारी लेकर ,नशे का सेवन ना करने के साथ-साथ लोगों से सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की ।स्वर्ण प्रभा महाविद्यालय की छात्राओं ने हाथ जोड़कर यातायात के नियमों का पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित किया । एम पी एस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने हाथों में यातायात के नियमों के संबंध में लिखे जानता हैं देश का हाल बच्चा -सबसे जरूरी सडक सुरक्षा सडक पर कि गई लपरवाही पूरे परिवार की तबाही जैसे स्लोगन की तख्तियां को हाथ में लेकर मानव श्रृंखला बना कर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए अपील की ।

छात्र छात्राओं ने पूरे कस्बा  फरेन्दा व हाईवे पर रैली निकालकर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। एमपीएस स्कूल के छात्रों ने चौराहों पर नुक्कड़ नाटक एवं अपने भाषणों से लोगों को यातायात के नियमों का पालन न करने पर होने वाली हानियों के प्रति सचेत किया

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।