दुबई से आए यात्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना व विदेशी सामान के साथ पकड़ा गया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

दुबई से आए यात्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना व विदेशी सामान के साथ पकड़ा गया

दुबई से आए यात्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना व विदेशी सामान के साथ पकड़ा गया


लखनऊ। अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के पास कुल नौ लाख आठ हजार रुपए का सोना और अन्य विदेशी सामान बरामद किया गया है। सोने को यात्री ने रुद्राक्ष की माला में टोपी (कटोरी) के रूप में मढ़वाया हुआ था। 

एयरपोर्ट कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि पकड़ा गया यात्री फ्लाई दुबई की उड़ान एफजेड 8325 से आया था। उसके पास 160.50 ग्राम सोना पकड़ा गया। इसका मूल्य सात लाख 76 हजार 820 रुपए है। इसके अलावा एक लाख 20 हजार रुपए कीमत का आईफोन मैक्स और 12 हजार रुपए मूल्य की विदेशी चायपत्ती के 144 पैकेट पकड़े गए।

कस्टम के अनुसार कुछ यात्री बाहर से इस तरह अलग अलग वस्तुएं लाकर यहां चुपकेचोरी बेचते हैं। निहारिका लाखा ने बताया कि पूर्व में भी ऐसे छिटपुट विदेशी सामान के साथ यात्री पकड़े जा चुके हैं। कस्टम ने बरामद सोने और अन्य वस्तुओं को सीमा शुल्क की प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है। इसके पूर्व जब यात्री आया तो कस्टम को देखकर ही हड़बड़ा गया। ऐसे में अधीक्षकों सुमन देवी, विमल श्रीवास्तव, अधीक्षक जीडी चौरसिया, नीरज वर्मा, राकेश कुमार पाण्डेय ने उसे घेर लिया और पूछताछ शुरू कर दी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।