आश्रम पद्वति विद्यालयों में प्रवेश हेतु अभिभावक/छात्र-छात्राएं प्राप्त करें आवेदन फार्म

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

आश्रम पद्वति विद्यालयों में प्रवेश हेतु अभिभावक/छात्र-छात्राएं प्राप्त करें आवेदन फार्म

आश्रम पद्वति विद्यालयों में प्रवेश हेतु अभिभावक/छात्र-छात्राएं प्राप्त करें आवेदन फार्म


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह ने बताया कि समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग द्वारा जनपद में राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय सेखुईकलां, राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय बालापुर व राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय विशुनपुर विश्राम, बलरामपुर में शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 06, 07, 08 व 09 में लिखित परीक्षा तथा कक्षा 11 में मेरिट के आधार प्रवेश लिये जाने हेतु इच्छुक अभिभावक/छात्र-छात्राएं किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित संस्था के कार्यालय से प्रवेश परीक्षा फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। जिसमंे आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 08 मई, परीक्षाणोपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन की तिथि  10 मई, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 14 मई, सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रकिया प्रारंभ की तिथि 17 मई, 2022 निश्चित की गयी है।

राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय (बालिका) सेखुईकला कक्षा-6 में प्रवेश परीक्षा के लिए 70 सीट, 07 में 23, 08 में 23, 09 में 26, 11 में 70 सीट रिक्त है। जिसमें 60 प्रतिशत अनु0जा0, 25 प्रतिशत पिछड़ी व 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण दिया जायेगा।  राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय (बालिका) विशुनपुर विश्राम, पचपेड़वा में कक्षा-06 में 35, 07 मंे 03, 08 में 00, 09 में 07, 11 में 40 सीट जनजाति बालिकाओं हेतु रिक्त है। राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय (बालक) बालापुर, गैसड़ी कक्षा-06 में 35, 07 मंे 10, 08 में 00, 09 में 05, 11 में 40 जनजाति बालक हेतु  रिक्त है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।