ठप्प पड़ा है पंचायत रिसोर्स सेंटर का काम, बुंदेली सेना ने डीएम से की शुरू करवाने की मांग

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ठप्प पड़ा है पंचायत रिसोर्स सेंटर का काम, बुंदेली सेना ने डीएम से की शुरू करवाने की मांग

ठप्प पड़ा है पंचायत रिसोर्स सेंटर का काम, बुंदेली सेना ने डीएम से की शुरू करवाने की मांग


चित्रकूट, (पीएन ब्यूरो) जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर डिलौरा ग्राम पंचायत में 2 करोड़ 8 लाख की लागत से बन रहे जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का काम पूरी तरह से ठप्प है l बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सेंटर का काम जल्द शुरू कराया जाय l
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग 22 जिलों में प्रदेश सरकार ने रिसोर्स सेंटर बनाए जाने की स्वीकृति दी थी l डिलौरा में जिला पंचायत के द्वारा रिसोर्स सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है l रिसोर्स सेंटर बनाने के पीछे सरकार की मंशा है कि जिले के प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आदि इसी में कराई जाय l दिसम्बर माह में रिसोर्स सेंटर बनने का काम शुरू हुआ था। और अभी तक केवल दीवालें ही खड़ी हो पाई हैं l शहरी क्षेत्र की कान्हा गौशाला के नजदीक ही रिसोर्स सेंटर भी बन रहा है l दोनों योजनाओं में कार्य लगभग ठप्प है l 

यदि समय रहते योजनाओं को गति नहीं दी गई तो विधानसभा चुनाव के पूर्व इन्हें शुरू कर पाना असंभव होगा l बुन्देली सेना ने डीएम शुभ्रांत शुक्ल से मांग की है कि जनहित को देखते हुए योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाय l अनुरोध किया है कि रिसोर्स सेंटर का रुका काम शुरू कराया जाय l नई पंचायतों का गठन हो गया है l जल्द ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव भी सम्पन्न हो जाएंगे l ऐसे में रिसोर्स सेंटर की अवधारणा को बल मिलेगा l पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बना सेंटर उपयोग में आएगा और यहां से तमाम नई जानकारियां भी उन्हें मिलेगीं l

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।