बलरामपुर के विकास पुरुष राज्य मंत्री पलटू राम लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर रचा इतिहास

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

बलरामपुर के विकास पुरुष राज्य मंत्री पलटू राम लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर रचा इतिहास

बलरामपुर के विकास पुरुष राज्य मंत्री पलटू राम लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर रचा इतिहास


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर: बलरामपुर के विकास पुरुष राज्य मंत्री पलटू राम के सुनामी को नहीं रोक पाया जगराम का जातीय समीकरण लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर पलटू राम ने रचा इतिहास आपको बता देंगे अगर बलरामपुर विधानसभा के चुनाव की समीक्षा की जाए तो परिणाम इस बात का गवाह है राज्य मंत्री के पलटू राम की सुनामी को जगराम का जातीय समीकरण रोक नहीं पाया आपको बता दें कि जहां बलरामपुर विधानसभा के चुनाव में एक तरफ पलटू राम का मजबूत चुनावी मैनेजमेंट था वहीं दूसरी तरफ जगराम पासवान का मजबूत जातीय समीकरण भी था आइए आपको बताते हैं कि जगराम का कौन सा जातीय समीकरण था जो राज मंत्री पलटू राम सुनामी को रोकने मैं लगा हुआ था  जगराम के साथ 4500 मुस्लिम वोट 15000 यादव वोट और 10000 जगराम का सजातीय  वोट पूरी मजबूती के साथ खड़ा था लेकिन पलटू बलरामपुर विधानसभा में इतने मजबूत हैं कि हर गांव में उनके पास 10 आदमी है ऐसे में जैसे चुनाव शुरू हुआ पलटूराम   के मजबूत  मैनेजमेंट से उनकी सुनामी चुनाव में आने वाली थी लेकिन बीच में पूर्व सांसद डॉ विनय कुमार पांडे के राजनीतिक प्रहार से थोड़ी सी नैया डगमगाने लगी लेकिन मंत्री जी के बेहतरीन मैनेजमेंट में उनके विरोध को ठंडा कर दिया और 10,000 अधिक वोटों से जीत कर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि बलरामपुर विधानसभा में उनका जलवा कायम है सबसे गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व सांसद डॉ विनय कुमार पांडे बार-बार राज्य मंत्री पलटू राम को ललकार रहे थे लेकिन पलटूराम यह कहकर विनय कुमार पांडे को इग्नोर कर रहते हैं कि वह बड़े नेता हैं मैं उनके सामने एक छोटा सा इंसान हु ऐसे में मेरा और उनका कोई मुकाबला नहीं है इन बातों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पलटू राम कितने धैर्यवान हैं और उनका चुनावी मैनेजमेंट कितना मजबूत था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।