सोनेलाल जयंती मनाने की नहीं मिली अनुमति तो भड़की पल्लवी पटेल, बोली- चुनाव मे मिली हार का लिया जा रहा है बदला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

सोनेलाल जयंती मनाने की नहीं मिली अनुमति तो भड़की पल्लवी पटेल, बोली- चुनाव मे मिली हार का लिया जा रहा है बदला

सोनेलाल जयंती मनाने की नहीं मिली अनुमति तो भड़की पल्लवी पटेल, बोली- चुनाव मे मिली हार का लिया जा रहा है बदला


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अपना दल के संस्थापक और स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने की अनुमति नहीं मिलने पर पल्लवी पटेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला। उनकी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी मां कृष्णा पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और महान दल के केशव देव मौर्य भी मौजूद रहें।

अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि हमें सोनेलाल जयंती मनाने की अनुमति नहीं मिली।3-3 लोकेशन को पुलिस ने रद्द कर दिया और पूछने पर बताते हैं कि ऊपर से ऑर्डर है। गृह विभाग सीएम के पास है तो ये आदेश कौन दे रहा। अनुमति न देने का क्या आधार है,बताइये?

चुनाव में जो हुआ उसका बदला लिया जा रहा है। किस आधार पर कार्यक्रम स्थल नहीं दिया गया। मैं उसी जगह पर कार्यक्रम करुंगी। जयंती मनाने से मुझे कोई रोक नहीं सकता। मैंने मरकरी हॉल के लिए पैसा जमा किया था। इसी दौरान उनकी मां कृष्णा पटेल ने भी अपनी बेटी अनुप्रिया को लेकर कहा कि अनुप्रिया की गलती माफ करने लायक नहीं है।

और जो वो कर रही मैंने उसे ऐसी परवरिश नहीं दी। लड़ाई अब घर की नहीं वर्चस्व की लड़ाई है। चुनाव के बाद से हमें परेशान किया जा रहा। बता दे कि अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती को दोनो बहनें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाना चाहती थी।

जिसको लेकर अनुप्रिया पटेल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है। लेकिन अब पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पहले बुकिंग की थी लेकिन उनकी बुकिंग रद्द कर दी गई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।