सोनौली में हाई लेवल बैठक कर पीएम मोदी की सुरक्षा की बनी रणनीति

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

सोनौली में हाई लेवल बैठक कर पीएम मोदी की सुरक्षा की बनी रणनीति

सोनौली में हाई लेवल बैठक कर पीएम मोदी की सुरक्षा की बनी रणनीति


सोनौली महराजगंज::सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुंबिनी पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर शनिवार को सोनौली के निरंजना होटल में हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में दिल्ली से आई एसपीजी टीम के साथ खुफिया विभाग के अफसर शामिल थे। लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी व गोरखपुर के आला अधिकारियों के साथ सोनौली पुलिस, कस्टम, इमीग्रेशन व एसएसबी के अधिकारियों ने बैठक में शामिल होकर पीएम की सुरक्षा की रणनीति बनाई। बैठक के बाद इस हाई लेवल टीम ने नो मेंस लैंड पर सुरक्षा का जायजा लिया। एसएसबी कैंप में बैठक कर इंडिया गेट पर लगे सीसीटीवी को चेक किया।

पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद से ही उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। इसी वजह से लुंबिनी से सोनौली-गोरखपुर सड़क मार्ग को वैकल्पिक तैयारी के तौर पर तैयार किया जा रहा, ताकि विशेष परिस्थितियों में इस मार्ग का भी उपयोग किया जा सके। इसके अलावा सोनौली, लुंबिनी में भी भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने पूरी चौकस निगाह लगा दी है। इस रूट पर भारतीय अधिकारियों व सुरक्षा अधिकारियों की आवाजाही बढ़ गई है। सुरक्षा को लेकर लगातार रिहर्सल किया जा रहा है।

सोनौली में हाई लेवल बैठक कर पीएम मोदी की सुरक्षा की बनी रणनीति

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।