अब स्थानीय भाषाओं में भी मिलेंगी इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं, PM मोदी करेंगे इन योजनाओं की शुरुआत

  1. Home
  2. देश

अब स्थानीय भाषाओं में भी मिलेंगी इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं, PM मोदी करेंगे इन योजनाओं की शुरुआत

अब स्थानीय भाषाओं में भी मिलेंगी इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं, PM मोदी करेंगे इन योजनाओं की शुरुआत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के गुजरात में कई कार्यक्रम तय है. इस दौरान वो देश को डिजिटली शसक्त और सक्षम बनाने की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की थीम, ”नए भारत की तकनीक को उत्प्रेरित करना’ है.

4 जुलाई यानी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ‘डिजिटल इंडिया भाषिनी’ लॉन्च करेंगे. डिजिटल इंडिया BHASHINI भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए भाषा अनुवाद करने का एक मंच है. यह एक राष्ट्रीय डीप-टेक स्टार्टअप प्लेटफॉर्म है जो लोगों को स्थानीय भाषाओं में इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन योजनाओं के लिए कुल 750 करोड़ रुपये के बजट की परिकल्पना की गई है. इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश के आम नागरिकों के लिए ‘माईस्कीम’ डिजिटल प्लेटफार्म की भी शुरुआत करेंगे, जो एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं तक आम लोगों को पहुंच प्रदान करेगा.

भारत को तकनिकी के क्षेत्र में अत्यधिक सक्षम और लोगों को टेक फ्रेंडली बनाने की लिहाज से डिजिटल इंडिया BHASHINI को बेहद अहम माना जा रहा है. भारत सरकार की यह पहल ना केवल भारतीय नागरिकों को तकनिकी के प्रति और सक्षम बनाएगी बल्कि इससे व्यापारिक और वाणिज्यिक दृष्टिकोण से भी अर्थयवस्था को नया आयाम मिलेगा.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।