कल ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी , यास से हुए नुकसान का लेंगे जायज़ा 

  1. Home
  2. देश

कल ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी , यास से हुए नुकसान का लेंगे जायज़ा 

कल ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी , यास से हुए नुकसान का लेंगे जायज़ा 


नई दिल्ली।  पीएम नरेंद्र मोदी यास चक्रवात से हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोनों राज्यों के दौरे पर निकलेंगे। वह पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर, भद्रक और बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में यास से हुए नुकसान का हवाई सर्वे करेंगे। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस मीटिंग में राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रह सकती हैं। 

बुधवार सुबह यास चक्रवात ओडिशा के धमरा पोर्ट पर पहुंचा था। 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ यह चक्रवात आगे बढ़ा है। यही नहीं बाद में इसकी गति बढ़ते हुए 155 kmph तक हो गई थी। पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी का कहना है कि इस चक्रवात से राज्य में 1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं 3 लाख से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि प्रशासन ने राज्य में 15 लाख से ज्यादा लोगों को चक्रवात से पैदा हुए संकट से बाहर निकाला है। इन लोगों को चक्रवात से प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।