अग्निपथ विवाद में पीएम मोदी, बोलें- कुछ बदलाव खराब दिखते हैं, पर लंबे वक्त में होगा देश को फायदा

  1. Home
  2. देश

अग्निपथ विवाद में पीएम मोदी, बोलें- कुछ बदलाव खराब दिखते हैं, पर लंबे वक्त में होगा देश को फायदा

अग्निपथ विवाद में पीएम मोदी, बोलें- कुछ बदलाव खराब दिखते हैं, पर लंबे वक्त में होगा देश को फायदा


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने आज यानि 20 जून सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। बीते कई दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश में खासी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, रविवार को तीनों सेनाओं ने योजना की वापसी से इनकार कर दिया है। साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो चुके हैं। अपने नेता से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज भी बड़े स्तर पर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...

कुछ सुधार शुरुआत में खराब लगते हैं, पर होता है फायदा- PM मोदी

देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर छिड़े विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ फैसले और सुधार भले ही शुरुआत में खराब लगते हैं, लेकिन लंबे वक्त में उनसे देश को फायदा होता है। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की यह टिप्पणी अग्निपथ स्कीम को लेकर है। बता दें कि इस स्कीम पर विवाद छिड़ा हुआ है। बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्था और एमपी समेत देश के कई राज्यों में युवा इसका विरोध कर रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।