वर्ष 2021 में पाँचवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

वर्ष 2021 में पाँचवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

वर्ष 2021 में पाँचवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


संवाददाता के बी गुप्ता  

बलरामपुर : बलरामपुर दिनाँक 22 नवंबर 2021 दिन सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से बलरामपुर जनपद के विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में किया जा रहा है।

इस शिविर में जनपद बलरामपुर की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल (आई. ए. एस.) मुख्य अतिथि होंगी और शिविर का उद्घाटन करने हेतु स्वयं उपस्थित रहेंगी। विकास भवन में स्थित कार्यालयों के स्टाफ़ द्वारा भी रक्तदान करते हुए इस शिविर में सहयोग किया जायेगा।

शिविर के आयोजक जनपद बलरामपुर के वरिष्ठ समाजसेवी, स्वैच्छिक रक्तदानी व इकाई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल तथा इकाई सचिव संदीप उपाध्याय ने जनपद के समस्त नागरिकों से विनम्र अनुरोध किया है कि रक्तदान के माध्यम से किसी जरूरतमंद की मदद करके उनके परिवार की खुशियों का कारण बनें एवं इस शिविर में अधिकाधिक रूप से प्रतिभागिता करते हुए रिकॉर्ड संख्या में रक्तदान करें।

इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जो भी रक्तदानी अपना नाम लिखाना चाहते हैं, वह इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय से उनके मोबाईल नम्बर 9450515980 या चेयरमैन आलोक अग्रवाल से उनके मोबाईल नम्बर 9838568086 पर अपना नाम लिखवा सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।