कभी ICC के एलीट पैनल का था हिस्सा अब सड़क पर बेच रहा है जूते

  1. Home
  2. विदेश

कभी ICC के एलीट पैनल का था हिस्सा अब सड़क पर बेच रहा है जूते

कभी ICC के एलीट पैनल का था हिस्सा अब सड़क पर बेच रहा है जूते


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  पाकिस्तान के जानें मानें अंपायर और आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा रहें असद रऊफ जिन्होंने अपने 13 साल के अंपायरिंग करियर के दौरान 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अंपायरिंग की थी। वह इन दिंनो पाकिस्तान में जूते की दुकान चला रहें है।

और जब असद रऊफ से हाल में एक इंटरवयू के दौरान पूछा गया कि वह जुते की दुकान क्यो चला रहें है तो उन्होने कहा कि वह ये दुकान अपने स्टाफ की रोजी-रोटी चल सके इसलिए चला रहे है। इसके साथ ही उन्होंने इंटरवयू में बताया कि वह अब क्रिकेट मैच नहीं देखते हैं और साथ ही कहा कि जो काम वह छोड़ देते है उसे पूरी तरह से छोड़ ही देते है ।

बता दे कि असद रऊफ पर 2013 आईपीएल के दौरान फिक्सिंग करने का आरोप लगा था और 2016 में बीसीसीआई की जांच समिति ने उन्हें फिक्सिंग करने के आरोप में दोषी पाया था जिसके बाद बीसीसीआई ने असद रऊफ को 5 साल के लिए बैन कर दिया था। बताते चले की 2012 में एक मॉडल ने असद रऊफ पर झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। लेकिन असद रऊफ ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।