देश में एक दिन में कोरोना संक्रमितो की संख्या 3.5 लाख के पार , 24 घंटे में 491 लोगों की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमितो की संख्या 3.5 लाख के पार , 24 घंटे में 491 लोगों की मौत

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमितो की संख्या 3.5 लाख के पार , 24 घंटे में 491 लोगों की मौत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क. दुनियाभर में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। भारत मे भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस के मामले सामने आये है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 317532 नए मामले सामने आये है।

देश में कोरोना का रिकवरी रेट 93.69% पहुंचा है। जबकि इसी दौरान 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 19,24,051 हो गई है। वही देश में कोरोना से अब तक कुल 487693 मौत हुई है। देश में दैनिक संक्रमण दर 16.41%, एक्टिव केस 5.03% है।

वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में 43,697,कर्नाटक में 40,499 नए केस आए है। दिल्ली में 13,785, केरल में 34,199 नए मरीज सामने आए है। तमिलनाडु में 26,981, गुजरात में 20,966 मरीज मिले है। आंध्र प्रदेश में 10,057, हरियाणा में 8,847 मरीज, असम में 8,072, मुंबई में 6,032,जम्मू कश्मीर 5,818 मरीज सामने आए है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।