अब 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनेगा 14 अगस्त , मोदी सरकार ने लिया फैसला

  1. Home
  2. देश

अब 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनेगा 14 अगस्त , मोदी सरकार ने लिया फैसला

अब 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनेगा 14 अगस्त , मोदी सरकार ने लिया फैसला


नई दिल्ली। आजादी की 72वीं वर्षगांठ से ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 14 अगस्त को अब से भारत में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा और कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। बता दें कि भारत कल यानी रविवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।

ट्विटर पर ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।