बलरामपुर विधानसभा गैसड़ी के 03 प्रत्याशियों, उतरौला के 03 प्रत्याशियों, तुलसीपुर के 02 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

बलरामपुर विधानसभा गैसड़ी के 03 प्रत्याशियों, उतरौला के 03 प्रत्याशियों, तुलसीपुर के 02 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज

बलरामपुर विधानसभा गैसड़ी के 03 प्रत्याशियों, उतरौला के 03 प्रत्याशियों, तुलसीपुर के 02 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच में 8 प्रत्याशियों के पर्चे में विभिन्न प्रकार की त्रुटि मिलने के कारण नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया।
कुल 55 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।

नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात विधानसभा तुलसीपुर के प्रत्याशियों की सूची-

1-अब्दुल मसहूद खां- समाजवादी पार्टी
 2-कैलाश नाथ- भाजपा
3- आत्माराम -भारतीय सुभाष सेना
4- सुरेश-जन अधिकार पार्टी,
5- दीपेंद्र सिंह दीपांकर-कांग्रेस,
6- शुभम सिंह- निर्दल,
7-अ॰ बदूद- निर्दलीय, 
8-मोतीन- निर्दलीय, 
9-जेबा रिजवान-निर्दलीय,
10- रिजवान जहीर-निर्दलीय,
11-हिदायतुल्ला- आम आदमी पार्टी, 
12-मुजीबुर्रहमान- निर्दलीय,
13-मोहम्मद आमिर शाह- निर्दलीय,
14- रक्षा राम- राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया, 
15-भुवन प्रताप सिंह- बसपा,
16-धीरज कुमार-निर्दलीय,
17- विजय प्रताप- निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के प्रत्याशी जिनके नामांकन पत्र त्रुटि पर खारिज किया गया-

1- कल्लू नेता- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 
2-अनिल कुमार-निर्दलीय

नामांकन पत्र की जांच के पश्चात विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर के प्रत्याशियों की सूची-

1-पल्टूराम-भाजपा
2-संतोष कुमारी-इंडिया जनशक्ति पार्टी
3-हरिराम बौद्ध-बहुजन समाज पार्टी
4-लाल जी-आजाद समाज पार्टी 5-हरीराम-भारतीय सुभाष सेना 6-बबीता-कॉन्ग्रेस
7-जगराम पासवान-समाजवादी पार्टी
8-उदय चंद-आप
9-रविंद्र कुमार-निर्दलीय
10-उमा देवी-बहुजन मुक्ति पार्टी 11-मदनलाल-पीस पार्टी
12- जय मंगल-निर्दलीय

विधानसभा बलरामपुर के सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया। 

 नामांकन पत्र जांच के पश्चात से विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी के प्रत्याशियों की सूची-

1-शैलेश कुमार सिंह-भाजपा
2- थानेश्वर नाथ-भारतीय सुभाष सेना
3-अलाउद्दीन-बसपा 
4-सत्य प्रकाश-सम्यक पार्टी
5- इश्तियाक अहमद खान-कांग्रेस, 
6-शिवप्रताप यादव-समाजवादी पार्टी
7-नंद कुमार पांडे-लोकदल
08- आयशा- निर्दलीय
09-रामसरन-रिपब्लिक सेना
10- शहाबुद्दीन-एआईएमआईएम

विधानसभा गैसड़ी के प्रत्याशी जिनका नामांकन पत्र त्रुटि पाए जाने पर खारिज हुआ-

1-रामदुलारे- निर्दलीय
2-लक्ष्मन लाल-निर्दलीय
3- निसार अहमद खान- निर्दलीय

  नामांकन पत्र की जांच के पश्चात से विधानसभा क्षेत्र उतरौला  के प्रत्याशियों की सूची-

1-रामतेज- निर्दलीय
2- ज्ञानेन्द्र- निर्दलीय 
3-अब्दुल मन्नान-एआईएमआईएम
4-केशरी बेगम- निर्दलीय
 5- प्रेमलाल- निर्दलीय
6- अजय कुमार- रिपब्लिकन सेना 
7-मुस्तकीम अहमद-आम आदमी पार्टी
8-ज्ञान चंद्र-निर्दलीय
9-हसीन खान-समाजवादी पार्टी
10- राम प्रताप वर्मा- बहुजन समाज पार्टी
11- संचित- निर्दलीय
12-धीरेंद्र प्रताप सिंह-कांग्रेस
13- सविता सिंह- निर्दलीय
14-रामप्रताप- भारतीय जनता पार्टी
15-मो॰नसीबदार शाह- निर्दलीय
16- शाहबाज फराज खान- निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र उतरौला के प्रत्याशी जिनका नामांकन पत्र त्रुटि पाए जाने पर खारिज हुआ-

1-ओमप्रकाश- निर्दलीय
2-दिलीप कुमार- निर्दलीय
3- हसरुद्दीन- निर्दलीय

 नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात 16 फरवरी को प्रत्याशी जिनका नामांकन पत्र वैध पाया गया है अपने पर्चे वापस ले सकेंगे। नाम वापस नहीं लेने वाले  प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।