कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन, 17 को मतदान तो 19 अक्टूबर को मिलेगा रिजल्ट

  1. Home
  2. देश

कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन, 17 को मतदान तो 19 अक्टूबर को मिलेगा रिजल्ट

कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन, 17 को मतदान तो 19 अक्टूबर को मिलेगा रिजल्ट


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरु हो रहा है। नामांकन की यह प्रक्रिया आज 24 सितंबर से शुरु होकर 30 सितंबर तर चलेगी। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है जिसकी मतगणना 19 अक्टूबर को होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी होने के साथ राजनीतिक गलियारों में 24 साल बाद किसी गैर गांधी परिवार के अध्यक्ष को चुनने की प्रकिया आज से प्रारंम्भ हो गई है। अक्ष्यक्ष पद के इस चुनाव में अशोक गहलोत और शशि थरूर आगे बताए जा रहे हैं।

चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 अक्टूबर को मतदान होगा। जिसका नतीजा 19 अक्टूबर को आएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।