डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिया था स्पंज - 26 साल बाद अस्पताल को देने होंगे छह लाख रुपये

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा

डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिया था स्पंज - 26 साल बाद अस्पताल को देने होंगे छह लाख रुपये

डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिया था स्पंज - 26 साल बाद अस्पताल को देने होंगे छह लाख रुपये


नोएडा - ईएसआई अस्पताल पर उपभोक्ता आयोग ने छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 26 वर्ष पहले महिला की डिलीवरी के समय ऑपरेशन के दौरान पेट में स्पंज छोड़ देने के मामले में दायर वाद पर आयोग ने यह आदेश दिया है। पेट में स्पंज छोड़ देने से महिला की तबीयत खराब हो गई है। नोएडा के ग्राम निठारी निवासी रामपाल सिंह और ब्रह्मवती ने ईएसआई अस्पताल के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में शिकायत की थी। इसमें ईएसआई के महानिदेशक, ईएसआई अस्पताल नोएडा में तैनात चिकित्सक डॉ अनीता और डॉ प्रीति शर्मा के खिलाफ शिकायत दी गई थी। 

शिकायत के मुताबिक ब्रह्मवती को 12 मई 1994 को ईएसआई नोएडा में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके डिलीवरी कर दी। लेकिन ऑपरेशन के बाद से पेट में दर्द रहने लगा।  हालत बिगड़ने पर महिला को नोएडा के निजी अस्पताल में जांच कराया गया।  अल्ट्रासाउंड के बाद चिकित्सकों ने बताया कि उसकी आंतें आपस में चिपक गई हैं। दोबारा ऑपरेशन हुआ तो पता चलता कि जिस चिकित्सक ने डिलीवरी की थी उसने पेट में स्पंज का टुकड़ा छोड़ दिया था। इस कारण से आतें चिपक गईं। महिला अब चारपाई से उठ नहीं सकती। इलाज और दवाइयों में काफी खर्च हो रहा है। उसकी देखभाल के चलते पति भी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहा। शिकायत में 19.76 लाख रुपये बतौर क्षतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगाई गई थी। 

इस मामले पर सुनवाई करते हुए आयोग ने पति-पत्नी को तीन-तीन लाख रुपये ईएसआई को देने का आदेश दिया। यह राशि बतौर मानसिक व शारीरिक क्षति के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा वाद खर्च के रूप में पांच हजार रुपये और देने का आदेश दिया है। इस धनराशि का भुगतान 60 दिन में करना होगा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।