छात्रों को राहत देगा नया पाठ्यक्रम, नहीं होगी कोई कटौती 

  1. Home
  2. युवा

छात्रों को राहत देगा नया पाठ्यक्रम, नहीं होगी कोई कटौती 

छात्रों को राहत देगा नया पाठ्यक्रम, नहीं होगी कोई कटौती 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2021-22 अकादमिक वर्ष के लिए नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में कोई कटौती नहीं करेगा। बोर्ड के नए पाठ्यक्रम के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को पाठ्यक्रम में कोई राहत नहीं दी जाएगी और सिलेबस को कम नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले साल नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के सिलेबस में 30 फीसदी से ज्यादा कटौती की थी। यह कटौती अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए की गई थी। उस वक्त सीबीएसई का कहना था कि पाठ्यक्रम में यह कटौती कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थितियों के बीच छात्रों को राहत देने और उनके तनाव को कम करने के लिए की गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।