कोरोना पीड़ितों के लिए वैक्सीन लगवाने का नया नियम जारी , जानिए कब करवा सकेंगे टीकाकरण 

  1. Home
  2. देश

कोरोना पीड़ितों के लिए वैक्सीन लगवाने का नया नियम जारी , जानिए कब करवा सकेंगे टीकाकरण 

कोरोना पीड़ितों के लिए वैक्सीन लगवाने का नया नियम जारी , जानिए कब करवा सकेंगे टीकाकरण 


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित लोगों को अब रिकवरी के 3 महीने बाद टीका लगाया जाएगा, जबकि अब तक 6 महीने बाद वैक्सीन लगवाने की सिफारिश की जाती थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 टीकाककरण अभियान को लेकर बनाए गए नैशनल एक्सपर्ट ग्रुप की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई कोरोना टीके की पहली खुराक लेने के बाद संक्रमित हो जाता है तो वह रिकवर होने के 3 महीने बाद दूसरी खुराक ले सकता है। 

इसके अलावा एकस्पर्ट समूह ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी कोविड-19 टीकाकरण कराए जाने की सिफारिश की है। साथ ही टीकाकरण से पहले वैक्सीन लेने वालों की रैपिड ऐंटीजन टेस्ट किए जाने को भी मना किया गया है। बताते चलें कि कोरोना से संक्रमित होने वालों के नए मामलों में भले ही कमी आयी हो लेकिन देश में इसके चलते मौत के आंकड़े तेज़ी से बढे हैं। जिसके चलते सरकार टीकाकरण के काम को और विस्तार देने का काम कर रही है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।