शाहजहांपुर में बोले नरेन्द्र मोदी- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को कार्यांजलि देना बेहद सुखद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर में बोले नरेन्द्र मोदी- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को कार्यांजलि देना बेहद सुखद

शाहजहांपुर में बोले नरेन्द्र मोदी- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को कार्यांजलि देना बेहद सुखद


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को रोड कनेक्टिविटी का एक और बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने 36,230 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे लम्बे 594 किमी के गंगा एक्सप्रेसवे का शाहजहांपुर में रिमोट की बटन दबाकर शिलान्यास किया। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोडग़े। इसमें शाहजहांपुर के जलालाबाद में साढ़ेे तीन किलोमीटर की एयर स्ट्रिप भी बनाई जा रही है, जिसकर फाइटर प्लेन भी लैंड कर सकेंगे। इससे पहले उन्होंने यहां पर गंगा एक्सप्रेस के प्रारूप की प्रदर्शनी को भी देखा।

गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजा के रेलवे मैदान पर जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन कुर्बान करने वालों को नमन करने के साथ ही कहा कि देश के विकास के लिए दिन-रात एक कर के, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था उसे पूरा करके कार्यांजलि दे सकते हैं। संयोग से कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है, भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों का हम सब पर कर्ज है जो हम कभी नहीं चुका सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक से दूसरे शहर में जाने के लिए अब आपको उतना समय नहीं लगेगा जितना समय पहले लगता था। आपका समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद नहीं होगा। आप समय का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जिस दम-खम की जरूरत है, जितने दमदार काम की जरूरत है, डबल इंजन की सरकार वो करने का काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति-प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।

पीएम मोदी का स्वागत करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह गंगा एक्सप्रेसवे जहां प्रदेश के कई जनपदों को आपस में जोड़ेगा, वहीं ये एक्सप्रेसवे दिलों को भी जोडऩे का काम करेगा। एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री ने वाराणसी में मां गंगा का सम्मान किया। वहीं, उन श्रमिकों का भी सम्मान किया गया जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। आज गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया जा रहा है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिम व उत्तर से जोड़ेगा। 2014 के बाद इस देश के अंदर उन सभी मुद्दों की जितनी उपेक्षा होती रहती थी, उन सबको सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली से त्रिशूल एयरबेस पर विशेष विमान से उतरे। इसके बाद हेलिकाप्टर के बेड़े के साथ शाहजहांपुर रवाना हो गए। बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां पर दस मिनट के विश्राम के बाद एमआई-17 हेलिकाप्टर से शाहजहांपुर पहुंचे। गंगा एकसप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। आज के इस कार्यक्रम में बदायूं, शाहजहांपुर तथा हरदोई से लोग पहुंचे। यह तीनों जिले एक्सप्रेस वे के रूट में शामिल हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।