प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आयोजित मिशन इन्द्रधनुष अभियान का किया गया शुभारंभ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आयोजित मिशन इन्द्रधनुष अभियान का किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आयोजित मिशन इन्द्रधनुष अभियान का किया गया शुभारंभ


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर ।  बलरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  के अंतर्गत आयोजित मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा कलवारी गांव में किया गया। उद्घाटन के अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरुण कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद अख्तर डीएमसी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, श्याम मिश्रा, BCPM जय प्रकाश पांडेय,   आशा और आंगनवाड़ी उपस्थित थी।सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण दिनांक 07 मार्च 2022 से प्रारंभ हो गया। इस अभियान के अंतर्गत नियमित टीकाकरण से छूटे गर्भवती महिलाओं व शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों को टिटनेस ,काली खांसी ,डिप्थीरिया, पोलियो, हिपेटाइटिस, डायरिया, निमोनिया,दिमागी बुखार, खसरा आदि बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा।सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने जनपद वासियों से अपील किया है कि ऐसे सभी अभिभावक व गर्भवती महिलाएं नियमित टीकाकरण से वंचित रह गई हैं वे निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर जा कर अपना टीका अवश्य लगवा लें।सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान लगातर सात दिनों तक चलेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।