उत्तराखंड में शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, बच्चे की मौत, जांच में जुटा अस्पताल प्रशासन

  1. Home
  2. उत्तराखंड

उत्तराखंड में शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, बच्चे की मौत, जांच में जुटा अस्पताल प्रशासन

उत्तराखंड में शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, बच्चे की मौत, जांच में जुटा अस्पताल प्रशासन


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 17 साल की नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दे दिया. नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत के बहाने उसकी मां अस्पताल लेकर आई थी.

जिला मुख्यालय के नजदीक एक गांव की ये घटना बताई जा रही है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि नाबालिक की मां ने प्रेग्नेंसी की बात डॉक्टरों से भी छुपा कर रखी और नाबालिग को शौचालय में ले गई. जहां काफी देर तक नाबालिक को रखा गया. नाबालिग ने वहीं पर नवजात को जन्म दे दिया. सुबह जब सफाई कर्मियों ने शौचालय में नवजात को मृत अवस्था में देखा तो वह हक्के बक्के रह गए.

नाबालिग 9 महीने से गर्भवती थी. वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर एस पाल का ने बताया की सुबह जब सफ़ाई कर्मचारी सफाई करने शौचलय मे गयी तो तब वहा पता लगा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी. बाकी एक स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम गठित कर मामले की जाँच की जायेगी.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।