राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ

राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ


विवेक मिश्रा


चित्रकूट

ब्लाक पहाडी के ग्राम पंचायत नांदी में बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात फीता काटकर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ एवं आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अमन, आयुष का अन्न प्रासन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई हुई। राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास हो। उन्होंने कहा कि हरी श्रेणी, पीली श्रेणी व लाल श्रेणी के बच्चों का वजन, ऊंचाई, लंबाई के अनुसार मैम व सैम बच्चे, यह बच्चे को स्वास्थ्य स्थिति जो मानक के अनुसार कैटेगरी दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ बच्चों को उन्होंने गांव से एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बुलवाएं। कहा कि जो बच्चे के माता-पिता कोरोना कॉल में नहीं रहे उन बच्चों को बाल सहायता योजना के अंतर्गत सहायता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री आदि ने इस महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किए है। इस अवसर मंत्री व जिलाधिकारी ने पौधरोपण किया। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय पोषण की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय पोषण के बारे में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को वजन के अनुसार हरी श्रेणी, पीली श्रेणी, लाल श्रेणी व ऊंचाई लंबाई के अनुसार सैम व मैम बच्चों के बारे में बताएं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, प्रधान मेहरबान प्रताप, आगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।