UPElection2022 : मुस्लिम, जाट और OBC आरक्षण पर मायावती का बड़ा बयान, कही ये बात?

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

UPElection2022 : मुस्लिम, जाट और OBC आरक्षण पर मायावती का बड़ा बयान, कही ये बात?

UPElection2022 : मुस्लिम, जाट और OBC आरक्षण पर मायावती का बड़ा बयान, कही ये बात?


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले है। जिसे लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ओबीसी समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई और मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा बसपा हमेशा जाटों मुस्लिमों के लिए सम्मान और तरक्की पर काम करती रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने ओबीसी, दलित वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में सुविधाएं व शिक्षा की व्यवस्था की लेकिन अब केंद्र व राज्यों की जातिवादी सरकारें नए नियम कानून बनाकर इन्हें प्रभावहीन करने का प्रयास कर रही हैं ।

पदाधिकारियों की बैठक में अल्पसंख्यक समाज के पदाधिकारी भी बुलाए गए, मायावती ने कहा, कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं की। SC/ST को जो सुविधाएं मिलीं वो बाबा साहेब की देन है। उन्होने कहा, अल्पसंख्यक समाज पर फर्जी केस लिखे जा रहे। नए-नए नियम बनाकर परेशान किया जा रहा है। भाजपा का सौतेला रवैया साफ नजर आता है।

मायावती ने कहा, बीएसपी की सरकार में सभी का ध्यान रखेंगे। उन्होने कहा, जातिगत जनगणना नहीं करा रही केंद्र सरकार। मुस्लिम, जाट के हित,कल्याण का ध्यान रखा जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।