कुशीनगर मे राज्यसभा सांसद के अस्पताल निरीक्षण में मिली कई खामियां, डिप्टी सीएमओ को चेतावनी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

कुशीनगर मे राज्यसभा सांसद के अस्पताल निरीक्षण में मिली कई खामियां, डिप्टी सीएमओ को चेतावनी

कुशीनगर मे राज्यसभा सांसद के अस्पताल निरीक्षण में मिली कई खामियां, डिप्टी सीएमओ को चेतावनी


संवाददाता रतन गुप्ता 

महराजगंज : बुधवार को राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कप्तानगंज सीएससी का निरीक्षण किया। सीएचसी में कई खामियां मिली।इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने शिकायतो की झड़ी लगा दी। सांसद ने जनता के सामने ही डिप्टी सीएमओ समेत अन्य जिम्मेदारों को व्यवस्था में सुधार न होने की दशा में गंभीर नतीजा भुगतने की कड़ी चेतावनी

को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ सफाई की कमी, गंदगी का अंबार, शौचालयों की नारकीय स्थिति, जन औषधि केंद्र से मरीजों को जन औषधि केंद्र के लिए निर्धारित दवा की जगह बाजार भाव में जेनेरिक दवा बेचे जाने तथा अव्यवस्थाओं की शिकायत दर्जनों मरीजों से सुनने को मिली और धरातल पर दिखी भी। सांसद द्वारा सीएचसी का निरीक्षण किए जाने की जानकारी मिलने पर भागकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे सीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ को सांसद से कड़ी फटकार सुनने को मिली। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है तथा इसके लिए सरकार द्वारा सभी सुविधाएं प्रदत की जाती हैं। बावजूद इसके कप्तानगंज सीएससी में हमें कहने में कतई संकोच नहीं है कि व्यवस्थाओं को जिम्मेदारों की मनमानी से मछली बाजार सरीखा बना दिया गया है। इसके लिए हम चुप नहीं बैठने वाले तथा शासन को अवगत कराएंगे।

सांसद के निरीक्षण के दौरान सबसे हाइलाइटेड मुद्दा जन औषधि केंद्र को अस्पताल भवन में नियमों का उल्लंघन कर स्थापित किए जाने तथा इस दुकान के माध्यम से मनमाना तरीके से अमानक दवाएं बेच कर लाभ कमाए जाने की रही। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन विजय खेतान तथा विनोद खेतान के बीच सांसद की उपस्थिति में ही तू तू मैं मैं हो गई। जिस के क्रम में सांसद ने कहा कि वे जन औषधि केंद्र के जरिए मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के बजाय शोषण किए जाने के मामले को लेकर शासन को हर हाल में लिखेंगे तथा कार्रवाई करवाएंगे। इस दौरान प्रमुख रुप से विजय खेतान आनंद मिश्रा जय प्रकाश उपाध्याय ओम प्रकाश साहनी विजय कनौजिया हरेराम गुप्ता आनंद रौनियार राकेश दुबे अंजुम आरिफ शिव प्रताप सिंह बैजनाथ गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।