महराजगंज:ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के लिए संचालक ने नेपाल से बुलाई थीं 3 लड़कियां, हो रहा था शोषण, 2 मानव तस्कर गिरफ्तार-देखे वीडियो

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

महराजगंज:ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के लिए संचालक ने नेपाल से बुलाई थीं 3 लड़कियां, हो रहा था शोषण, 2 मानव तस्कर गिरफ्तार-देखे वीडियो

महराजगंज:ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के लिए संचालक ने नेपाल से बुलाई थीं 3 लड़कियां, हो रहा था शोषण, 2 मानव तस्कर गिरफ्तार-देखे वीडियो


पब्लिक न्यूज टीवी डेस्क महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पड़ोसी देश नेपाल से बंधक बनाकर लाई गईं तीन लड़कियों को पुलिस ने छुड़ा लिया है. तीनों लड़कियों को आर्केस्ट्रा में बंधक बनाकर डांस कराने वाले दो संचालकों की भी गिरफ्तारी हुई है.

संचालक ने नहीं दिए पैसे 
महराजगंज के घूघली थाना क्षेत्र के नंदना गाव में एक आर्केस्ट्रा पार्टी के संचालक इमरान और शमशुल हक ने नेपाल से तीन लड़कियों को डांस करने के लिए बुलाया और 2 हजार प्रति प्रोग्राम तय किया. लेकिन, उन लड़कियों को बंधक बनाकर डांस कराया और पैसे भी नहीं दिए.

कर रहे थे प्रताड़ित
पीड़ित नेपाली लड़कियों का कहना था कि आर्केस्ट्रा संचालक उनको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे जब लड़कियों ने वहां से निकलना चाहा तो संचालको ने जान से मारने की धमकी भी दिए. इसके बाद नेपाल की लड़कियों ने किसी तरह एसपी को फोन कर दिया. एसपी ने कोतवाली घूघली महिला थाना पुलिस के साथ एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी भेज कर लड़कियों को बंधन से मुक्त करवाया.

मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंधक बनाए गए लड़कियों का फोन आने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम ने तीनों लड़कियों के बताए गए ठिकाने पर दबिश डालकर उनको रेस्क्यू कर छुड़ाया गया. तीनों लड़कियां नेपाल की रहने वाली हैं.

लड़कियों के परिजनों से संपर्क कर रही पुलिस 
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुछताछ में पता चला कि करीब 60 हजार रुपये इन लड़कियों का संचालक पर बकाया था जिसे दे नहीं रहा था. मानव तस्करी सहित लड़कियों का शोषण करने के आरोप में एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट के थाने पर मुकदमा दर्ज कर दो आर्केस्ट्रा संचालको को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने बताया कि इन लड़कियों के परिवार से सम्पर्क कर उन्हें वापस नेपाल भेजने की कोशिश पुलिस कर रही है.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।