सांसद वरुण गांधी ने इस खबर को रीट्वीट कर सरकार को बताई आत्ममंथन की जरूरत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत

सांसद वरुण गांधी ने इस खबर को रीट्वीट कर सरकार को बताई आत्ममंथन की जरूरत

सांसद वरुण गांधी ने इस खबर को रीट्वीट कर सरकार को बताई आत्ममंथन की जरूरत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने न्यूज़ पेपर की खबर को रीट्वीट करते हुए सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के साथ इलाज भी महंगा हो गया है। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान महंगे थे। और अब इलाज भी महंगा हो गया है। उन्होंने सरकार से आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है।

वरुण गांधी ने शनिवार को रीट्वीट किया, '' 800 आवश्यक एवं आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ। रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ। स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!''

भाजपा सांसद ने अमर उजाला की जिस खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, उसमें वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरों के हिसाब से विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की बढ़ती कीमतों के बारे में बताया गया है। इसमें अस्पतालों में प्राइवेट बेड पर भी जीएसटी लागू होने की बात को हाईलाइट किया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।